PMAY Gramin List Rajasthan 2023 | नई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट राजस्थान

4.4/5 - (95 votes)

PMAY Gramin List Rajasthan 2023 : दोस्तों आप सभी को बता दिया जाए की नई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट राजस्थान ऑनलाइन चेक करने की सुविधा ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। दोस्तों यहाँ पर हम आपको Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List Rajasthan check करने के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले है तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें।

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही होगा की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना का लाभ एक-एक करके सभी लाभार्थी को मिल रहा है। जिसकी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है।

दोस्तों अगर आप भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट राजस्थान में अपना नाम ऑनलाइन देखना या चेक करना चाहते है तब आगे बताये जा रहे जानकारी को पूरा और ध्यान से पढ़ें। जिसके बाद दोस्तों आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से आवास सूची चेक या देख कर सकेंगे। तो दोस्तों चलिए शुरू करते है।

नई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट राजस्थान

Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin (Summary)

योजना का नामप्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
योजना आरंभ की तिथिवर्ष 2015
उद्देश्यसभी असहाय परिवार को घर देना
योजना का प्रकारसेंट्रल गवर्नमेंट ने चलाया है इस योजना को
लाभार्थी चयनSECC-2011 Beneficiary
अनुदान राशि120000
राज्य का नामराजस्थान
जिलाराजस्थान के सभी जिलो को मिलेगा
आधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.in
PMAYG Technical Helpline Number1800-11-6446

District Wise PMAY Gramin List Rajasthan 2023

दोस्तों हम आपको राजस्थान के उन सभी जिलो का लिस्ट दे रहे है जहाँ पर आप नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान 2022-2023 किन-किन जिलों का उपलब्ध है उसकी पूरी लिस्ट नीचे दिया गया है। आप यहाँ बताये गए सभी राज्यों की पीएम आवास लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

अजमेर (Ajmer)जालौर (Jalor)
अलवर (Alwar)झालावाड़ (Jhalawar)
बांसवाड़ा (Banswara)झुंझुनू (Jhunjhunu)
बारां (Baran)जोधपुर (Jodhpur)
बाड़मेर (Barmer)करौली (Karauli)
भरतपुर (Bharatpur)कोटा (Kota)
भीलवाड़ा (Bhilwara)नागौर (Nagaur)
बीकानेर (Bikaner)पाली (Pali)
बूंदी (Bundi)प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)राजसमंद (Rajsamand)
चुरु (Churu)सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
दौसा (Dausa)सीकर (Sikar)
धौलपुर (Dholpur)सिरोही (Sirohi)
डूंगरपुर  (Dungarpur)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)टोंक (Tonk)
जयपुर (Jaipur)उदयपुर (Udaipur)
जैसलमेर (Jaisalmer)

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभ क्या है ?

दोस्तों आपको बता दें की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व कमज़ोर आय वर्ग वाले परिवारों को स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाती है। इसके साथ ही दोस्तों पुराने कच्चे घर को पक्का मकान बनाने में सरकार आर्थिक द्वारा आर्थिक मदद किया जाता है।

दोस्तों आपको ये भी बता दिया जाये की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करने वाले सभी गरीब परिवारों को केंद्र सरकार राशि प्रदान करती है। दोस्तों मैदानी क्षेत्रो में मकान निर्माण के लिए गवर्नमेंट आपको 120000 (एक लाख बीस हजार रूपये) तथा पहाड़ी क्षेत्रो के लिए दोस्तों आपको गवर्नमेंट 130000 (एक लाख तीस हजार रूपये) की धनराशी के रूप में सहायता प्रदान किया जाता है।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List Rajasthan 2023

दोस्तों Rajasthan Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List चेक करने की सुविधा ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। दोस्तों सूची में नाम चेक करने के लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को फॉलो करें।

1. ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेब पोर्टल को ओपन करें।

दोस्तों पीएम आवास कि सूची चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेब पोर्टल को ओपन करना है। इसके लिए यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें – rhreporting.nic.in

2. High level physical progress report विकल्प को चुनें।

दोस्तों वेब पोर्टल ओपन होने के बाद Physical Progress Reports का सेक्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है। आवास लिस्ट में नाम चेक करने के लिए इसमें High level physical progress report विकल्प को सेलेक्ट करें।

3. राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत चुनें।

दोस्तों इसके बाद आपको डिटेल सेलेक्ट करना है। दोस्तों सबसे पहले वर्ष 2021 – 2023 सेलेक्ट करें। फिर योजना में Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin सेलेक्ट करें। इसके बाद राज्य – राजस्थान,अपना जिला, अपना ब्लॉक एवं अपना ग्राम पंचायत चुनें। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

4. पीएम आवास सूची देखें।

दोस्तों जैसे ही आप डिटेल भरकर सबमिट करेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत की प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ लाभार्थी का नाम एवं पिता/पति का नाम उपलब्ध रहेगा। इस सूची में आप अपना नाम भी चेक कर सकते है।

5. पीएम आवास स्टेटस चेक करें।

दोस्तों आवास लिस्ट में नाम चेक करने के साथ-साथ ही आप इसका स्टेटस भी देख सकते है। आप चेक कर सकते है कि मकान के निर्माण हेतु कितनी राशि आपकेअकाउंट में भेजी गई है। दोस्तों साथ ही आपके मकान का निर्माण कहाँ तक हुआ है इसका भी स्टेटस भी यहाँ दिखाई देगा।

दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान चेक कर सकते है। अगर इस लिस्ट में आपका नाम नहीं मिले तब दूसरा तरीका भी है। जिसके द्वारा भी आप अपने नाम से आवास लिस्ट चेक कर सकेंगे। तो चलिए इसके बारे में भी जानते है।

नई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट राजस्थान में नाम कैसे देखें ?

दोस्तों अगर आपका नाम आवास लिस्ट में दिखाई ना दें तब आप लिस्ट में अपने नाम को सर्च कर सकते है। इसके लिए बहुत से विकल्प। इनमें कुछ प्रमुख विकल्प नीचे आपको बताये गए है –

  • Search By registration number
  • Search by name
  • Search by aadhaar number

तो दोस्तों चलिए अब इन विकल्पों द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में नाम सर्च करने की जानकारी आपको प्रदान करते है।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Search By Registration Number

दोस्तों आप Registration Number या अपने नाम के द्वारा भी प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम सर्च कर सकते है। दोस्तों इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यान से पढ़कर फॉलो करें।

1. pmayg.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें।

दोस्तों आवास लिस्ट में अपना नाम सर्च करने के लिए आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करना है। आधिकारिक वेबसाईट में जाने के लिए यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें – pmayg.nic.in

2. IAY / PMAYG Beneficiary विकल्प को चुनें।

दोस्तों वेबसाईट ओपन होने के बाद आपको मेनू में Stakeholders ऑप्शन के नीचे IAY / PMAYG Beneficiary का ऑप्शन मिलेगा। दोस्तों पीएम आवास लिस्ट में नाम खोजने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

3. Registration Number भरकर सर्च करें।

दोस्तों इसके बाद निर्धारित आपको सर्च बॉक्स में अपना Registration Number डालकर सर्च करना है। सभी लाभार्थी को एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है वो आपको भी मिला होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Submit कर दें।

4. आवास योजना लाभार्थी विवरण चेक करें।

दोस्तों जैसे ही आप Registration Number भरकर सबमिट करेंगे, आपको स्क्रीन पर लाभार्थी का पूर्ण विवरण दिखाई देगा। दोस्तों इसमें लाभार्थी की व्यक्तिगत जानकारी, फोटो, बैंक विवरण के साथ अन्य और सभी डिटेलस आप चेक कर सकेंगे।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Rajasthan Search By Name

दोस्तों आप अपने नाम से भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में चेक कर सकते है। तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है।

1. Beneficiary Advance Search ऑप्शन को चुनें।

दोस्तों सबसे पहले आपको pmayg.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद आपको Stakeholders ऑप्शन के नीचे IAY / PMAYG Beneficiary विकल्प को चुनें। इसके बाद आपको Advanced Search ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। या आप सीधा इस डायरेक्ट लिंक से भी वेब पोर्टल को ओपन कर सकते है – Search Beneficiary Details

2. अपना नाम लिखकर सर्च करें।

दोस्तों Advance Search बॉक्स ओपन हो जाने के बाद सबसे पहले आपको अपना जिला, अपना ब्लॉक एवं अपना ग्राम पंचायत चुनना है। फिर आपको scheme name में Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin सेलेक्ट करें। फिर आपको वर्ष सेलेक्ट भी कर लीजिये। इसके बाद search by name ऑप्शन में अपना नाम लिखकर Search करें।

दोस्तों अगर आपके नाम से आवास लिस्ट सर्च नहीं हो रहा है तब आप bpl number, account number, sanction id number और father / husband name के द्वारा भी सर्च कर सकते है।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Rajasthan Search By Aadhaar Number

दोस्तों आप अपने आधार नंबर से भी आवास योजना सूची में नाम सर्च कर सकते है। दोस्तों इसके लिए यहाँ दिए गए आधिकारिक वेबसाईट की लिंक को ओपन करें – Find Beneficiary Details

दोस्तों इसके बाद Search Beneficiary बॉक्स में अपना आधार नंबर भरकर Show बटन पर क्लिक करें।

दोस्तों इस तरह आप रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर या नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान में नाम सर्च कर सकते है।

Pradhan Mantri Awas Yojana App Download

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु एंड्राइड ऐप भी उपलब्ध कराया गया है। जिसे आप अपने फ़ोन में डाउनलोड करके स्वयं अपने निर्माणाधीन मकान की फोटोग्राफ अपलोड कर सकते है। तो दोस्तों चलिए जानते है कि awaas app क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करें।

AwaasApp क्या है ?

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास मोबाइल एप्लिकेशन एक Android ऐप है, जिसका उपयोग आप किसी भी PMAYG लाभार्थी या उसके / उसके प्रतिनिधि द्वारा वित्तीय सहायता की अगली किस्त प्राप्त करने के लिए निर्माणाधीन घर की भौतिक प्रगति की रिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है।

दोस्तों आवास ऐप को PMAY हाउस इंस्पेक्टरों द्वारा PMAYG या अन्य ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत निर्मित घरों का निरीक्षण करने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है, जिनकी निगरानी AwaasSoft (ग्रामीण आवास e-gov समाधान MoRD) के माध्यम से की जाती है।

दोस्तों PMAYG लाभार्थी लॉगिन वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) पर आधारित है, जिसे हाउस मंजूरी के समय उसके मोबाइल नंबर पर दर्ज किया गया है, जो आवास सॉफ्ट पर पंजीकृत है। यहाँ दिए गए लिंक से आधिकारिक आवास ऐप डाउनलोड कर सकते है –

ग्रामीण आवास योजना हेतु महत्वपूर्ण वेब लिंक

प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण आधिकारिक वेब पोर्टल1. pmayg.nic.in
2. rhreporting.nic.in
Search Beneficiary DetailsClick Here
Year wise house completed reportClick Here
High level physical progress reportClick Here
Panchayat wise incomplete housesClick Here

राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

राजस्थान ग्रामीण आवास लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें ?

दोस्तों अगर आपका नाम आवास लिस्ट में नहीं मिल रहा है तब आपको अपने नाम, आधार नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, बीपीएल नंबर, अकाउंट नंबर और पिता/पति के नाम के द्वारा पीएम आवास लिस्ट सर्च कर सकते हो। इसकी सुविधा भी ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाईट में दिया गया है।

राजस्थान ग्रामीण आवास का पैसा जारी हुआ है या नहीं कैसे पता करें ?

दोस्तों ग्रामीण विकास मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाईट पर आवास लिस्ट के साथ साथ अनुदान राशि की रिपोर्ट भी आप पता कर सकते है। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाईट पर High level physical progress report ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर अपना राज्य, अपना जिला, अपना ब्लॉक एवं अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करके आप रिपोर्ट चेक कर सकते है। यहाँ मकान निर्माण हेतु किश्त कब और कितना जारी किया गया है उसकी जानकारी भी मिलेगा।

ग्रामीण आवास से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

दोस्तों अगर प्रधान मंत्री आवास योजना से सम्बंधित आपकी कोई समस्या हो तब इसके लिए आपको अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान/सरपंच/मुखिया से संपर्क करना होगा। क्योंकि ग्रामीण आवास योजना ग्राम पंचायत एजेंसी के द्वारा ही क्रियान्वित होता है। या आप संबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी से भी संपर्क कर सकते है।

नई ग्रामीण आवास लिस्ट राजस्थान में नाम नहीं आया है क्या करें ?

दोस्तों आवास योजना का लाभ SECC-2011 के आधार पर प्रदान किया जाता है। दोस्तों इस लिस्ट में नाम वाले सभी व्यक्ति को बारी-बारी से इसका लाभ मिलते जा रहा है। अगर आपका नाम SECC लिस्ट में है और अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है तब दोस्तों आपको इंतजार करना होगा।

राजस्थान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे देखें ?

PMAY Gramin List Rajasthan 2023 आप ऑनलाइन चेक कर सकते है। दोस्तों इसकी सुविधा ग्रामीण विकास मंत्रालय के आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध है। pmayg.nic.in या rhreporting.nic.in वेबसाईट में जाकर पूरी आवास सूची चेक कर सकेंगे।

-: Conclusion :-

PMAY Gramin List Rajasthan 2023 online check कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। दोस्तों अब आप घर बैठे ऑनलाइन नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान में नाम देख सकेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान ऑनलाइन चेक करने की जानकारी हमारे सभी राजस्थान वासियों के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए आपको इस आर्टिकल में बताये गए सभी जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें। जिससे वे भी इसका लाभ ले सकें।

13 thoughts on “PMAY Gramin List Rajasthan 2023 | नई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट राजस्थान”

    • Ram Prakash koli humko kabhi aawas Mila hi nahin jinke pass Ghar hai Rahane ke liye unko milta hai humko nahin milta hai Aisa kyon Gahlot Sarkar se hath jodkar nivedan karte Hain humko aawas ki suvidha karai jaaye hamara Ghar टूटा-फूटा hua hai

      Reply
      • सर मेरा नाम राम लाल मेघवाल village नोखड़ा चारणन तहसील फलोदी जिला जोधपुर मुझे अभी तक आवास नहीं मिला क्या करना पड़ेगा मेरा no 8690039284

        Reply
    • Rajanti devi village sawaipura dhani kaikee post chudiyawas pin 303505 h mare kachi jopdptti h jis me uppar se pani aata h ham chate h ki hame pm aawas yojna ke tht pakka gar pardhan kare gar par aake mokha istti dekho

      Mob. 8739860450

      Reply
    • SIR MERA NAME DINESHKUMAR PARAJAPATI GAV KESURI TAHSIL CHITALVANA JILA SANCHOR MUJE ABHI TAK AWAS NHI MILA KYA KARNA PADEGA 9998103565

      Reply
    • हम गरीब घर है और हमारे मकान पास नहीं हो रहा है हमें क्या करना चाहिए ओर हम कच्छे मकान में रहना पड रहा है आप तोड़ा सा कष्ट करें मे आपका आभारी रहूंगा मेरे पिताजी का नाम है अमराव उकार

      Reply
  1. Mera nam krishn kumar he me jetu ke rene vala hu muje koi abhi suvidha nahi mili he
    Mere Ghar me papa ji me sota hu
    Muje makan ya Pani ka piyau v sosaliy
    Jarur he saib ji 7845252732

    Reply
  2. सर जी मुजे घर के मक्कान बनाने के लिए योजना वाला लोन चाहीऐ मेरे पास सवी डोको मेन्ट है 7726881021

    Reply
  3. आवाश नहीं मिला नरेगा जाब नहीं मिला शौचालय नहीं मिला टांका नही मिला आज तक कौई भी सरकार तरफ से कौई मदद नहीं मिली है

    Reply
  4. सर मेरा शिवपाल हे मुजे आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहा हूं

    Reply

Leave a Comment