PM Gramin Awas List UP | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश

4/5 - (3 votes)

भैया क्या आप फ्री है? हाँ श्यामू फ्री हूँ बोलो क्या बात है। भैया मैंने काफी टाइम पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए अप्लाई किया था तो क्या कोई तरीका है जिससे मै प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश देख सकू ?

हां श्यामू तुम अपने फोन से PM Gramin Awas List UP घर बैठे ही देख सकते हो चलो मैं तुमको विस्तार से सारी चीज बताता हूं। श्यामू प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची उत्तर प्रदेश देखने से पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कुछ जरूरी चीज जान लेते हैं।

श्यामू इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करने वाले सभी गरीब परिवारों को केंद्र सरकार राशि प्रदान करती है। दोस्तों मैदानी क्षेत्रो में मकान निर्माण के लिए गवर्नमेंट आपको 120000 (एक लाख बीस हजार रूपये) तथा पहाड़ी क्षेत्रो के लिए दोस्तों आपको गवर्नमेंट 130000 (एक लाख तीस हजार रूपये) की धनराशी के रूप में सहायता प्रदान किया जाता है। PM Awas Yojana के 2 रूप हैं, पहला PM Awas Gramin और दूसरा PM Awas Urban जो शहरी क्षेत्रों के लिए हैं। तथा हर साल www.pmayg.nic.in list जारी की जाती है।

ऐसे में श्यामू आज मैं PM Awas Gramin List UP के बारे में बताने वाला हूँ, अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं, और pmayg.nic.in up list लिस्ट को चेक करना चाहते हैं, तो इस लेख में दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश

PM Awas Gramin List UP – प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूची उत्तर प्रदेश देखने की प्रक्रिया

दोस्तों PM Gramin Awas List UP चेक करने की सुविधा ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। दोस्तों सूची में नाम चेक करने के लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को फॉलो करें।

1. ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेब पोर्टल को ओपन करें।

दोस्तों पीएम आवास कि सूची चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेब पोर्टल को ओपन करना है। इसके लिए यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें – rhreporting.nic.in

2. जैसे ही आप बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा अब इस पेज पर आने के बाद आपको Awaassoft पर क्लिक करना है और उसके बाद रिपोर्ट की बटन पर क्लिक करना है।

3. Beneficiary details for verification विकल्प को चुनें।

जैसे ही आप रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने कुछ इस तरीके का पेज ओपन होकर आ जाएगा आपको पेज को स्क्रॉल करके नीचे आना है। H. Social Audit Reports इसके अंदर आपको एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा Beneficiary Details For Verification आपको इस पर क्लिक कर देना है।

4. राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत चुनें।

दोस्तों इसके बाद आपको डिटेल सेलेक्ट करना है। आपको जिस भी साल का लिस्ट देखना है आपको वह साल सेलेक्ट कर लेना है। फिर योजना में Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin सेलेक्ट करें। इसके बाद राज्य – उत्तर प्रदेश,अपना जिला, अपना ब्लॉक एवं अपना ग्राम पंचायत चुनें। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

5. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश देखें।

दोस्तों जैसे ही आप डिटेल भरकर सबमिट करेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत की प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ लाभार्थी का नाम एवं पिता/पति का नाम उपलब्ध रहेगा। इस सूची में आप अपना नाम भी चेक कर सकते है। बीए करने के बाद हमारा फोन उठाएगी

5. पीएम आवास स्टेटस चेक करें।

दोस्तों आवास लिस्ट में नाम चेक करने के साथ-साथ ही आप इसका स्टेटस भी देख सकते है। आप चेक कर सकते है कि मकान के निर्माण हेतु कितनी राशि आपकेअकाउंट में भेजी गई है। दोस्तों साथ ही आपके मकान का निर्माण कहाँ तक हुआ है इसका भी स्टेटस भी यहाँ दिखाई देगा।

दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश चेक कर सकते है। अगर इस लिस्ट में आपका नाम नहीं मिले तब दूसरा तरीका भी है। जिसके द्वारा भी आप अपने नाम से आवास लिस्ट चेक कर सकेंगे। तो चलिए इसके बारे में भी जानते है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश डाउनलोड

तो चलिए अब हम सीख लेते हैं कि किस तरीके से हमें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश को कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों जो हमने आपके ऊपर स्टेप बताएं हैं से वही स्टेप आपको फॉलो करना है जब आप राज्य – उत्तर प्रदेश,अपना जिला, अपना ब्लॉक एवं अपना ग्राम पंचायत चुनें। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लिस्ट खुल जाएगा और साथ ही डाउनलोड पीडीएफ और डाउनलोड एक्सल का ऑप्शन आ जाएगा । उन दोनों बटन में से आप किसी पर भी क्लिक करते हैं तो आपके सामने आपकी लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश में नाम कैसे देखें ?

दोस्तों अगर आपका नाम आवास लिस्ट में दिखाई ना दें तब आप लिस्ट में अपने नाम को सर्च कर सकते है। इसके लिए बहुत से विकल्प। इनमें कुछ प्रमुख विकल्प नीचे आपको बताये गए है –

  • Search By registration number
  • Search by name
  • Search by aadhaar number

तो दोस्तों चलिए अब इन विकल्पों द्वारा PM Gramin Awas List UP में नाम सर्च करने की जानकारी आपको प्रदान करते है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश Search By Registration Number

दोस्तों आप Registration Number या अपने नाम के द्वारा भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश में नाम सर्च कर सकते है। दोस्तों इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यान से पढ़कर फॉलो करें।

1. pmayg.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें।

दोस्तों आवास लिस्ट में अपना नाम सर्च करने के लिए आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करना है। आधिकारिक वेबसाईट में जाने के लिए यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें – pmayg.nic.in

2. IAY / PMAYG Beneficiary विकल्प को चुनें।

दोस्तों वेबसाईट ओपन होने के बाद आपको मेनू में Stakeholders ऑप्शन के नीचे IAY / PMAYG Beneficiary का ऑप्शन मिलेगा। दोस्तों पीएम आवास लिस्ट में नाम खोजने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

3. Registration Number भरकर सर्च करें।

दोस्तों इसके बाद निर्धारित आपको सर्च बॉक्स में अपना Registration Number डालकर सर्च करना है। सभी लाभार्थी को एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है वो आपको भी मिला होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Submit कर दें।

4. आवास योजना लाभार्थी विवरण चेक करें।

दोस्तों जैसे ही आप Registration Number भरकर सबमिट करेंगे, आपको स्क्रीन पर लाभार्थी का पूर्ण विवरण दिखाई देगा। दोस्तों इसमें लाभार्थी की व्यक्तिगत जानकारी, फोटो, बैंक विवरण के साथ अन्य और सभी डिटेलस आप चेक कर सकेंगे।

PM Gramin Awas List UP Search By Name

दोस्तों आप अपने नाम से भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश में चेक कर सकते है। तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है।

1. Beneficiary Advance Search ऑप्शन को चुनें।

दोस्तों सबसे पहले आपको pmayg.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद आपको Stakeholders ऑप्शन के नीचे IAY / PMAYG Beneficiary विकल्प को चुनें। इसके बाद आपको Advanced Search ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। या आप सीधा इस डायरेक्ट लिंक से भी वेब पोर्टल को ओपन कर सकते है – Search Beneficiary Details

2. अपना नाम लिखकर सर्च करें।

दोस्तों Advance Search बॉक्स ओपन हो जाने के बाद सबसे पहले आपको अपना जिला, अपना ब्लॉक एवं अपना ग्राम पंचायत चुनना है। फिर आपको scheme name में Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin सेलेक्ट करें। फिर आपको वर्ष सेलेक्ट भी कर लीजिये। इसके बाद search by name ऑप्शन में अपना नाम लिखकर Search करें।

दोस्तों अगर आपके नाम से आवास लिस्ट सर्च नहीं हो रहा है तब आप bpl number, account number, sanction id number और father / husband name के द्वारा भी सर्च कर सकते है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश Search By Aadhaar Number

दोस्तों आप अपने आधार नंबर से भी आवास योजना सूची में नाम सर्च कर सकते है। दोस्तों इसके लिए यहाँ दिए गए आधिकारिक वेबसाईट की लिंक को ओपन करें – Find Beneficiary Details

दोस्तों इसके बाद Search Beneficiary बॉक्स में अपना आधार नंबर भरकर Show बटन पर क्लिक करें।

दोस्तों इस तरह आप रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर या नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश में नाम सर्च कर सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेल्पलाइन

अगर आपको उपरोक्त किसी भी प्रक्रियाओं में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, या आपको इस योजना से जुड़ी कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप PMAY-G के टेक्निकल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं:

  • Toll Free Number: 1800-11-6446
  • Mail: support-pmayg@gov.in

1 thought on “PM Gramin Awas List UP | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश”

  1. Sir may bhahut kamjor mera ghar kaccha ha meri koi bat nahi sunta ha mujhe ghar ki bhahut jarurat ha aur mera rashan card nahi bana ha ma ak chhota kishan hu mere 4bachche ha mere sadi ke 13 sal ho gay ha ma kai bar pradhan se bol bo nahi sunte maniya pradhan mantiri se kahnaha villase parjanl po ban block jhinjhak taheseel derapur dist kanpur dehat mere pas rahne ka liye ghar nahi ha dhannya bad

    Reply

Leave a Comment